बुलन्दशहर में कारागार मंत्री ने किया कंप्यूटर कक्ष का उद्घाटन
बुलन्दशहर में कारागार मंत्री ने किया कंप्यूटर कक्ष का उद्घाटन
रिपोर्ट: अवनीश त्यागी
बुलंदशहर पहुंचे कारागार व होमगार्ड मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने आज जेल परिसर में सिलाई और कंप्यूटर कक्षों का उद्घाटन किया। यूपी के कारगर व होमगार्ड मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने बताया कि प्रदेश की सभी जेलों को कौशल विकास से जोड़ा जा रहा है।
बंदियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए जिला कारागारों में सिलाई, कम्प्यूटर, कढ़ाई समेत तमाम दस्तकारियों से संबंधित प्रशिक्षण दिया जाएगा। मंत्री ने बताया कि जेलों को कौशल विकास से जोड़ने का मकसद बंदियों को आत्मनिर्भर बनाना है।
कारगर मंत्री ने बताया कि यूपी कि जेलों में इस बार 80 हज़ार 973 बहनों ने बांधी भाई की कलाई पर राखियां बांधी। आज कौशल विकास मिशन के तहत जेल में सिलाई व कम्प्यूटर सेंटरों का शुभारंभ किया गया।
Comments are closed.