बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे पहलवानों को समर्थन देने पहुंची प्रियंका गांधी

बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे पहलवानों को समर्थन देने पहुंची प्रियंका गांधी

बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे पहलवानों को समर्थन देने पहुंची प्रियंका गांधी

रिपोर्ट: रवि डालमिया

कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे पहलवानों को समर्थन देने शनिवार सुबह कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी जंतर-मंतर पर पहुंची. उनके साथ कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा भी मौजूद थे. इससे पहले, हुड्डा शुक्रवार को भी जंतर-मंतर पर पहुंचे थे. पहलवानों के प्रदर्शन का शनिवार को सातवां दिन है. पहलवानों का कहना है कि जब तक बृजभूषण शरण सिंह को गिरफ्तार नहीं कर लिया जाता, तब वह धरना पर बैठे रहेंगे.

प्रियंका गांधी ने अकेले में बातचीत की

प्रियंका गांधी ने पहलवान विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया से काफी देर तक अकेले में बातचीत की और उनकी समस्याओं को सुना. इस दौरान कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा भी नजर आए और उन्होंने भी खिलाड़ियों से बातचीत की. आपको बता दें कल भी दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने पहलवानों से मुलाकात की थी. बताया जा रहा है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी पहलवानों से मिलने जंतर-मंतर पहुंच सकते हैं.

 

Comments are closed.