Deprecated: Implicit conversion from float 79.9 to int loses precision in /home/dh_kizdhy/topstory.online/wp-includes/class-wp-hook.php on line 77

Deprecated: Implicit conversion from float 79.9 to int loses precision in /home/dh_kizdhy/topstory.online/wp-includes/class-wp-hook.php on line 79

Notice: Function amp_is_available was called incorrectly. `amp_is_available()` (or `amp_is_request()`, formerly `is_amp_endpoint()`) was called too early and so it will not work properly. WordPress is currently doing the `pre_get_posts` hook. Calling this function before the `wp` action means it will not have access to `WP_Query` and the queried object to determine if it is an AMP response, thus neither the `amp_skip_post()` filter nor the AMP enabled toggle will be considered. It appears the theme with slug `publisher` is responsible; please contact the author. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 2.0.0.) in /home/dh_kizdhy/topstory.online/wp-includes/functions.php on line 5905
बुलन्दशहर में फर्जी निकली प्रॉपर्टी डीलर, इंजीनियर से 14.5 लाख लूट की घटना
बुलन्दशहर में फर्जी निकली प्रॉपर्टी डीलर, इंजीनियर से 14.5 लाख लूट की घटना

बुलन्दशहर में फर्जी निकली प्रॉपर्टी डीलर, इंजीनियर से 14.5 लाख लूट की घटना

बुलन्दशहर में फर्जी निकली प्रॉपर्टी डीलर, इंजीनियर से 14.5 लाख लूट की घटना

रिपोर्ट: अवनीश त्यागी

बुलंदशहर के थाना ककोड़ क्षेत्र के गांव निठारी के निकट प्रॉपर्टी डीलर इंजीनियर से 14.50 लाख रुपये की हुई लूट की घटना‌ फर्जी निकली। कर्ज में डूबे प्रॉपर्टी डीलर इमरान ने तगादगिरों से बचने के लिए खुद ही 14.50 लाख रुपये की लूट की साजिश रची थी।

एसपी सिटी सुरेंद्रनाथ तिवारी ने बताया कि प्रॉपर्टी डीलर इमरान पर लोगों का 20 लाख रुपयों से कर्ज था। कर्ज की अदायगी न करनी पड़े इसलिए इमरान ने स्वयं को लूटने की योजना बना ली। सोमवार को प्रॉपर्टी डीलर इमरान ने तमंचे से अपनी कार में खुद ही दो गोलियां मारकर 112 पर कॉल कर पुलिस को लूट की सूचना दी।

सरे राह लूट की सूचना मिलते ही पुलिस महक में हड़कंप मच गया। एसपी सिटी ने बताया कि पुलिस द्वारा पूछे गए प्रश्नों का प्रॉपर्टी डीलर इमरान सही जवाब नहीं दे सका ।सख्ती से पूछताछ करने के पर प्रॉपर्टी डीलर ने लूट का खुलासा करते हुए घटना को स्वयं ही अंजाम देना बताया। जानकारी मिली कि कर्ज से परेशान प्रॉपर्टी डीलर, सिविल इंजीनियर ने कुछ दिन पहले परिवार के साथ सुसाइड का करने का भी प्रयास किया था। पुलिस ने आरोपी प्रॉपर्टी डीलर से तमंचा बरामद कर कर लिया है। मुकदमा दर्ज कर इमरान को जेल भेजा जा रहा है।

https://youtu.be/qPbe0csXEjo

Comments are closed.