Bulandshahr के गौतस्कर गुलफाम की 38.87 लाख रुपये कीमत की संपत्ति कुर्क

Bulandshahr के गौतस्कर गुलफाम की 38.87 लाख रुपये कीमत की संपत्ति कुर्क

रिपोर्ट: अवनीश त्यागी

बुलंदशहर में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने गौतस्कर गुलफाम की 38.87 लाख रुपये कीमत की संपत्ति कुर्क कर ली। तहसीलदार सदर और एडिशनल एसपी की अगवाई में सिटी कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 14 a की कार्यवाही की।

चार मकानों को राजस्व और पुलिस टीम ने संयुक्त कार्रवाई कर कुर्क कर दिया

एडिशनल एसपी अनुकृति शर्मा ने बताया कि बुलंदशहर के धमैड़ा अड्डा स्थित मोहल्ले में रहने वाले आरोपी गौ तस्कर के खिलाफ 14 a की कार्यवाही करते हुए उसके 209 वर्ग गज में बनाये गए चार मकानों को राजस्व और पुलिस टीम ने संयुक्त कार्रवाई कर कुर्क कर दिया है। एडिशनल एसपी अनुकृति शर्मा ने बताया कि आरोपी गुलफाम पर गौतस्करी और गौवंश चोरी के 10 मुकदमें दर्ज है।

Comments are closed.