पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे दो बदमाशों को दबोचा

अभिषेक ब्याहुत

नोएडा। थाना सेक्टर-58 पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए बदमाश घरों में घुसकर लूट की वारदातों को अंजाम देते हैं। पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया है।
थाना प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि सेक्टर-62 गोल चक्कर के पास से विक्रम पुत्र होरीलाल निवासी अंबेडकर नगर थाना खुर्जा जिला बुलंदशहर व रोहित पुत्र आयूष कुमार पोरवाल निवासी ग्राम रतनपुरा जनपद इटावा को गिरफ्तार किया गया। दोनों आरोपी थाने में दर्ज गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे थे। पकड़े गए आरोपियों ने अपने साथियों के साथ मिलकर कुछ समय पूर्व एक घर में घुसकर बच्चों को बंधक बना लिया था और घर से लाखों रूपये की ज्वैलरी व तीन लाख रुपए लूटकर फरार हो गए थे।

Comments are closed.