पुलिस ने लाखों रुपए लूटने वाले बदमाश को दबोचा
अभिषेक ब्याहुत
नोएडा,:थाना जारचा की पुलिस ने समान नहर की पुलिया से गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।
थाना प्रभारी ज्ञान सिंह ने बताया कि मुकर की सूचना पर समान नहर की पुलिया से आलम निवासी समाधिपुर ग्रेटर नोएडा को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट का मामला दर्ज था और इस समय वह वांछित चल रहा था। पकड़े गए आलम ने अपने साथियों के साथ मिलकर कुछ दिनों पूर्व थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति से डेढ़ लाख रुपए लूट की वारदात को अंजाम दिया था।
Comments are closed.