पुलिस ने मेवाती वाहन चोर गिरोह के चार बदमाशों को दबोचा, पांच मौके से फरार

पुलिस ने मेवाती वाहन चोर गिरोह के चार बदमाशों को दबोचा, पांच मौके से फरार

अभिषेक ब्याहुत/ अमर सैनी

नोएडा। थाना फेस 1 पुलिस ने अंतर्राज्यीय मेवाती वाहन चोर गिरोह के चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से चोरी की क्रेटा, होंडा सिटी कार व दो बाइक बरामद हुई है। पकड़े गए आरोपियों के पांच साथी मौके से भागने में कामयाब रहे। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।

नोएडा जोन एडीसीपी आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि मंगलवार को ओखला पक्षी विहार के पास से अंतर्राज्यीय मेवाती वाहन चोर गिरोह के चार बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के पांच साथी मौके से पुलिस पर फायरिंग करते हुए फरार हो गए। आरोपियों की पहचान राहुल उर्फ मोनू निवासी गांव सलेमपुर बुलंदशहर, इंसाफ गांव लाडलाका जिला भरतपुर राजस्थान, चांद निवासी मोहल्ला बिलाल दादरी और सलमान के रूप में हुई है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों से बरामद क्रेटा कार दिल्ली, होंडा सिटी कार बुलंदशहर और बाईक दिल्ली से चोरी की गई थी। पकड़े गए आरोपी नोएडा एनसीआर में वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देने के बाद इन वाहनों को हरियाणा, राजस्थान व अन्य प्रदेशों में बेच देते थे। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ पूर्व में भी वाहन चोरी सहित अन्य मामलों में मुकदमे दर्ज हैं।

 

Comments are closed.