पुलिस ने पत्नी और बेटे को नहर में फेंकने वाले आरोपी पति को दोस्त संग किया गिरफ्तार

अभिषेक ब्याहुत

नोएडा, 15 सितम्बर (नवोदय टाइम्स):थाना दादरी पुलिस ने तीन सितम्बर को अपनी पत्नी व चार वर्षीय मासूम बच्चे को जान से मारने की नीयत से नहर में फेंकने के आरोपी पति और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है। नहर में फेंके गए बच्चे का शव अभी बरामद नहीं हुआ है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसकी पत्नी पर उस पर किसी दूसरी महिला से अवैध संबंध होने का शक करती है। बात-बात पर ताने मारती थी। बस इसी बात से तंग आकर उसने पत्नी और बेटे को नहर में फेंक दिया था।
एडीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि मूलरूप से छत्तीसगढ़ के गांव कोरवा की रहने वाली सरिता ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह अपने पति आशीष तिवारी के साथ दादरी के तुलसी विहार में किराए के मकान में रह रही है। तीन सितम्बर की शाम को उसका पति आशीष तिवारी, ससुर जगदीश तिवारी, चचिया ससुर व आशीष का दोस्त उसे कमरा दिखाने के बहाने कोट गांव लेकर गए। आरोपियों ने उसके साथ सुनसान जगह पर मारपीट की और जान से मारने की नीयत उसे कोट नहर में फेंक दिया। नहर में फेंकने के बाद आरोपी उसके चार वर्षीय बेटे को लेकर वहां से चले गए। किसी तरह वह तैर कर नहर से बाहर निकली और आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने पकड़े गए दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।

Comments are closed.