अभिषेक ब्याहुत/ अमर सैनी
नोएडा। थाना फेस 1 पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से तमंचा, कारतूस, गांजा बरामद हुआ है। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।
थाना प्रभारी धु्रवभूषण दुबे ने बताया कि मुखबिर की सूचना के आधार पर नूरी क्रेन चौराहे के पास से संजय पुत्र मोहन सिंह निवासी सेक्टर 12 को गिरफ्तार किया गया। तलाशी में उसके पास से तमंचा व कारतूस बरामद हुए। पकड़े गए आरोपी ने बताया कि वह अपराधिक वारदात को अंजाम देने के इरादे से घूम रहा था। इसके अलावा पुलिस ने गांजे की तस्करी करने के आरोप में शानू व मिंटू को गिरफ्तार किया है। तलाशी में इनके पास से 2 किलो 100 ग्राम गांजा बरामद हुआ है। पकड़े गए आरोपी झुग्गी बस्तियों में गांजे की बिक्री करते हैं। आरोपियों के खिलाफ आर्म्स व एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
Comments are closed.