पुष्कर सिंह धामी ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ, 8 नेता बने कैबिनेट मंत्री

राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह (Gurmeet Singh) ने राज्य के मुख्यमंत्री के तौर पर पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. 

बुधवार को उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के दूसरे कार्यकाल की सरकार ने शपथ लिया. पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh dhami) को राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह (Gurmeet Singh) ने राज्य के मुख्यमंत्री के तौर पर पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा और गोवा के मनोनीत मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत भी शपथग्रहण समारोह में शामिल होने देहरादून पहुंचे. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी इस शपथग्रहण समारोह में मौजूद रहे.

पुष्कर सिंह धामी के अलावा कैबिनेट मंत्री के लिए पद और गोपनीयता की शपथ लेने वालों में धन सिंह रावत, गणेश जोशी, रेखा आर्या, सुबोध उनियाल, सौरभ बहुगुणा, प्रेमचंद अग्रवाल, चंदन राम दास और सतपाल महाराज शामिल रहे.

मंत्री पद की शपथ लेने वाले प्रेम चंद अग्रवाल ने जहां संस्कृत में शपथ ली तो वहीं रेखा आर्या शपथग्रहण के लिए पारंपरिक परिधान में समारोह में पहुंची.

Comments are closed.