प्यार और स्नेह का त्योहार रक्षा बंधन हर्षोल्लास के साथ मना
अभिषेक ब्याहुत
नोएडा,:भाई बहन के प्यार और स्नेह का त्योहार रक्षा बंधन बुधवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। बहनों ने भाई की कलाई पर राखी बांध लंबी उम्र की कामना की। वहीं भाइयों ने बहन की रक्षा का संकल्प भी दोहराया। वीरवार को भी रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाएगा।
दरअसल भद्रा के चलते तिथियों के उलट फेर से यह पर्व 30 एवं 31 अगस्त दोनों दिन मनाया जाएगा। रक्षा बंधन का त्योहार श्रावण पूर्णिमा को मनाया जाता है, लेकिन बुधवार को पूर्णिमा तिथि शुरू होने के साथ ही भद्रा भी रहा जो रात तक रही। ऐसे में लोगो ने रात 9 बजे से बाद रक्षाबंधन का पर्व मनाया। बहनों ने राखी की थाली सजाई। इसमें रोली, चंदन, अक्षत, दही, राखी और मिठाई रखी गई और घी का दीपक जलाया। पूजा की थाली को सबसे पहले भगवान को समर्पित किया गया। इसके बाद बहनों ने भाइयों के माथे पर तिलक करने के बाद कलाई पर राखी बांधी और उनकी आरती उतारी। फिर भाई को मिठाई खिलाई गई। छोटे से बड़े लोगों में को लेकर बेहद उत्साह दिखा। बहनों ने रक्षासूत्र बांधकर लंबी आयु की कामना की। भाइयों ने रक्षा का संकल्प लिया। वहीं दनकौर, दादरी, रबूपुरा, जेवर, जारचा समेत ग्रेटर नोएडा के सभी इलाकों में भाई-बहन का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
बाजारों में रही भीड़, खूब बिकी मिठाई
रक्षाबंधन को लेकर बहन और भाई नए नए कपड़े पहनकर सज-धज के तैयार हुए और पर्व मनाया। बाजार में लोगों ने जमकर खरीदारी भी की। इसके अलावा कॉलोनियों में मिठाई की दुकानें और राखी की दुकानों खुली रही। जहां से बहनों ने मिठाई और राखी की दुकान पर खरीदारी की। बहने सुबह अपने परिजनों के साथ बाइक, बस, कैब और मेट्रो द्वारा भाइयों के घर पहुंची और हर्षोल्लास से राखी बांधी।
मॉल और मल्टीप्लेक्स में रही भीड़
रक्षाबंधन पर मॉल और मल्टीप्लेक्स में भी लोगों की भीड़ दिखाई दी। ज्यादातर युवा मॉल में घूमते दिखे। सेक्टर 18 के डीएलएफ मॉल, जीआईपी मॉल, लॉजिक्स मॉल, भारत मॉल समेत कई मल्टीप्लेक्स भी हाउसफुल रहे। देर रात त्योहार का आनंद उठाने के लिए भाइयों ने मल्टीप्लेक्स में जाकर बड़े पर्दे पर फिल्म देखी, जबकि बहनें खरीदारी करती नजर्र आइं।
Comments are closed.