राशन ले रहे लोगों के बायोमेट्रिक सत्यापन का अभियान होगा शुरू

अभिषेक ब्याहुत

नोएडा:दुकानों से अब कोई भी फर्जी तरीके से राशन नहीं ले पाएगा। जल्द ही राशन ले रहे लोगों के बायोमेट्रिक सत्यापन का अभियान शुरू होने जा रहा है। जिले के पात्र राशन कार्ड धारकों को अब बायोमेट्रिक ई-केवाईसी करानी होगी, जो धारक ई-केवाईसी कराने में असफल होंगे उन्हें राशन मिलना बंद हो जाएगा।
जिला आपूर्ति अधिकारी चमन शर्मा ने बताया कि जल्द ही राशन कार्ड धारकों का बायोमेट्रिक सत्यापन शुरू होगा। अभियान के दौरान प्रत्येक राशन कार्ड धारक और कार्ड में शामिल धारक को राशन की दुकान पर ई-पॉश मशीन में अपने अंगूठे की छाप लगानी होगी। यदि कोई यूनिटधारक बायोमेट्रिक कराने दुकान पर नहीं पहुंचता है तो उसे फर्जी मानकर राशन देना बंद कर दिया जाएगा। बायोमेट्रिक सत्यापन के लिए प्रत्येक धारक को एक बार राशन की दुकान पर अपने अंगूठे का छाप देने के लिए पहुंचना अनिवार्य होगा। विभागीय अधिकारियों के मुताबिक जिले में राशन की 367 दुकानें है और दो लाख खाता धारक है, इसके अलावा सात हजार अंत्योदय कार्ड धारक भी है।

Comments are closed.