यमुना एक्सप्रेस पर भीषण हादसा, 08 की मौत, 30 जख्मी

रबूपुरा के पास खड़े ट्रक में घुस गई तेज रफ्तार बस

ग्रेटर नोएडा। यमुना एक्सप्रेस पर शुक्रवार की सुबह हुई भीषण दुर्घटना में 8 लोगों की मौत हो गई। जबकि 30 से अधिक लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। मरने वालों में बस का ड्राइवर और हेल्पर भी शामिल हैं।

जानकारी के मुताबिक एक प्राइवेट डबल डेकर बस आगरा की तरफ से ग्रेटर नोएडा की ओर आ रही थी। यह बस औरैया से आ रही थी। ग्रेटर नोएडा के जीरो प्वाइंट से करीब 30 किलोमीटर दूर रबूपुरा थाना क्षेत्र के करौली गांव के पास यमुना एक्सप्रेस वे पर एक ट्रक खड़ा था। सुबह करीब 05 बजे तेज रफ्तार बस सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से जा घुसी। इस हादसे में 08 लोगों की ठौर मौत हो गई। जबकि 30 से अधिक लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। दुर्घटना के बाद चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोग वहां जमा हो गए। पुलिस और हाईवे पर तैनात पेट्रोल कार पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से घायलों को जेवर स्थित कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस मृतकों की पहचान करने की कोशिश कर रही है।

अस्पताल में भर्ती घायलों के मुताबिक बस के केबिन में पांच छह लोग बैठे थे। केबिन के पीछे भी काफी लोग सवार थे। उनका कहना है कि पूरी बस ट्रके अंदर करीब पांच से छह फीट तक घुस गई। मरने वालों में ज्यादातर केबिन में ही बैठे लोग शामिल हैं। बस में सवार मुसाफिरों ने बताया कि ड्राइवर को नींद आने से यह हादसा हुआ है। उनका यह भी कहना था कि ड्राइवर बस को जगह-जगह रोककर सावारियां बिठाता रहा और फिर आखिर में बेतहाशा गति से बस भगाया, जिससे नो एंट्री के पहले वह पहुंच जाए। यही हादसे का कारण बना।

इस हृदय विदारक हादसे में मारे गए लोगों में बस चालक 48 वर्षीय महेश कुमार पुत्र भगवान सिंह चंदीलपुरा थाना धोलपुर राजस्थान, विनीता (32) पत्नी करण निवासी बखली थाना कुंदोर जिला जालौन, अरुण (42) पुत्र दयाप्रसाद निवासी निवासी बखली थाना कुंदोर जिला जालौन, असद (12) पुत्र जहागीर गांव औरैया जिला औरैया, सुमन (35) पत्नी संतोष निवासी हथैडी थाना कोतवाली जालौन, हेल्पर बंदू (25) पुत्र नेकश्रीराम निवासी गढ़ी करीलपुर थाना राया खेड़ा जिला धौलपुर राजस्थान, विश्वनाथ तिवारी (75) पुत्र रामगोपाल निवासी एको थाना कोठोन जिला जालौन शामिल हैं।

घायलों में कल्लू (28) पुत्र लालू गांव बजीपुरा थाना कुठैत जालौन,
लाल सिंह (42) पुत्र हरनारायण थाना सिरसा कला जालौन, अंकित पुत्र सुधीर कुमार (22) थाना फफूंद औरैया, वीरू (30) पुत्र श्रीपाल गांव सीरपुर थाना फफूद औरैया, दीनू (23) पुत्र जगेश्वर निवासी गांव कूद थाना सिरसा जालौन, जयपाल (22) पुत्र मोहन सिंह निवासी थाना कठौत जालौन, आनंद (32) पुत्र ब्रजमोहन निवासी गांव बावली थाना कठौत जालौन, करण (30) पुत्र ब्रज मोहन गांव बावली थाना कठौत जालौन, शिवांग (8) पुत्र करण निवासी गांव बावली थाना कठौत जालौन, नवीन (24) पुत्र हरप्रसाद निवासी मधुपुर थाना औरैया जिला औरैया, अजय कुमार (19) पुत्र रामचरण निवासी गांव मंडोरा थाना कठौत जालौन, सुधीर (40) निवासी गांव मदारीपुर जलौन, निहाल (14) पुत्र सुधीर सिंह निवासी गांव मदारीपुर जलौन, सुषमा (35) पत्नी सुधीर निवासी गांव मदारी पुर जालौन, श्री प्रकाश (45) पुत्र महीपाल निवासी गांव नरौतमपुर जिला औरैया थाना औरैया, भगवान सिंह (32) पुत्र गुरदयाल निवासी कुठेत जालौन, विजय नारायण (22) पुत्र राम बाबू निवासी ग्राम घंघौरा, जहागीर (38) पुत्र अब्दुल हकीम गांव औरैया जिला औरैया, दलीप कुमार (33) पुत्र रामकुमार निवासी देवी गंज थाना कुरारा हमीरपुर, अखिलेश (22) पुत्र लाल सिंह निवासी जखा सिरसा कला जालौन, अरल कुमार पुत्र छेदालाल निवासी मदनीपुर थाना गोहान जालौन, सत्यम द्विवेदी (25) पुत्र सुरेन्द्र कुमार कस्बा जालौन, रणजीत (35) पुत्र मंगाराम निवासी कुरेसेना थाना गोहड जालौन, जय कुमार (52) पुत्र रामप्रसाद गांव इलाहाबास थाना फेस-2 नोएडा, प्रकाश चंद तिवारी (28) पुत्र मनमोहन गांव एको कुठोत जालौन, सौरव (13) पुत्र भगवान सिंह निवासी कुठोत जालौन, हनुमंत, मंगल सिंह (29), आराधना (09) पुत्री प्रवीन, गुडिया उर्फ सीमा पत्नी अरुण गांव कुठोत, जालौन।

Leave A Reply