कर्नाटक में राहुल के बड़े ऐलान, पहले मुफ्त बिजली, अब युवाओं को बेरोजगारी भत्ते का वादा
कर्नाटक में राहुल के बड़े ऐलान, पहले मुफ्त बिजली, अब युवाओं को बेरोजगारी भत्ते का वादा
कांग्रेस नेता राहुल गांधी चुनावी राज्य कर्नाटक पहुंच गए हैं. उनकी तरफ से बेलागवी में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया गया है. उस रैली में राहुल ने राज्य के युवाओं को तो कई वादे किए ही, इसके अलावा बीजेपी पर भी जमकर निशाना साधा है. राहुल ने जोर देकर कहा है कि कर्नाटक की बीजेपी सरकार देश की सबसे भ्रष्ट सरकार है. राहुल कहते हैं कि हम जानते हैं कि बीजेपी सरकार आपको रोज़गार नहीं दे पा रही, आपको कष्ट हो रहा है,
आपको मुश्किल हो रही है, इसलिए हमने ये आपके लिए कदम उठाया है. हम हर बेरोजगार ग्रेजुएट को हर महीने 3000 रुपये और डिप्लोमा होल्डर को 1500 रुपये देंगे. हमने ये लक्ष्य तय किया है कि अगले पांच साल में कर्नाटक में 10 लाख युवाओं को नौकरी देंगे.
Comments are closed.