राज्यसभा सांसद हुए कोरोना पॉजिटिव
-कुछ दिनों पहले गौतमबुद्ध नगर में पंचायत चुनाव के लिए घर-घर जाकर भाजपा उम्मीदवारों के लिए वोट मांगने गए थे नागर
नोएडा। राज्यसभा सांसद सुरेंद्र सिंह नागर कोरोना पॉजिटिव हो गए है। मंगलवार को उन्होंने इसकी जानकारी ट्वीट करके दी है। सुरेंद्र सिंह नागर ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि “शुरुआती लक्षण दिखने पर कल मैंने कोरोना जांच की करवाई। जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। मैंने अपने आप को होम आइसोलेट कर लिया है।
सुरेंद्र सिंह नागर ने लोगों से अपील की है कि पिछले दिनों में मेरे संपर्क में आने वाले सभी लोगों से निवेदन है कि आप भी अपनी जांच करवा लें। नागर कुछ दिनों पहले गौतमबुद्ध नगर में पंचायत चुनाव के लिए घर-घर जाकर भाजपा उम्मीदवारों के लिए वोट मांगी थी। सुरेंद्र सिंह नागर से पहले जिले में जेवर के विधायक धीरेेंन्द्र सिंह भी कोरोना पॉजिटिव हो गए है। उन्होंने भी अपने आपको होम आइसोलेट कर लिया है।