रक्षाबंधन पर्व के दिन भी किसानों का धरना रहा जारी
अभिषेक ब्याहुत
नोएडा:ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ किसानों का अनिश्चितकालीन आंदोलन धरना 106वें दिन भी जारी है। वीरवार को रक्षाबंधन पर्व के दिन भी किसान सडक़ पर जमे रहे और प्राधिकरण के खिलाफ नारेबाजी की।
धरने को संबोधित करते हुए किसान सभा के प्रवक्ता डॉक्टर रुपेश वर्मा ने कहा कि 10 प्रतिशत प्लाट का मुद्दा आंदोलन की पहचान है। 10 प्रतिशत प्लाट के मुद्दे पर कोई भी समझौता नहीं किया जा सकता। जनप्रतिनिधि कभी भी किसानों के मुद्दों के प्रति गंभीर नहीं रहे हैं। इस सरकार के दौरान कभी भी किसानों के मुद्दों को नहीं उठाया है। किसान हमेशा अपनी लड़ाई खुद ही लड़ते आए हैं। जनप्रतिनिधियों का सरोकार केवल अपने रिश्तेदारों मित्रों की तरक्की करने तक सीमित रहा है। किसानों ने अपनी लड़ाई अपने दम पर लड़ी है। यह लड़ाई भी अपने दम पर ही लडक़र जीतेंगे। इस दौरान सैकड़ों किसान और महिलाएं उपस्थित रहीं।
Comments are closed.