बारिश से रामपुर की सड़कें डूबीं, जिला जेल और पुलिस लाइन में भरा पानी

बारिश से रामपुर की सड़कें डूबीं, जिला जेल और पुलिस लाइन में भरा पानी

बारिश से रामपुर की सड़कें डूबीं, जिला जेल और पुलिस लाइन में भरा पानी

उत्तर प्रदेश में इन दिनों आफत की बारिश हो रही है। रामपुर में बारिश से सब जलमग्न हो गया। यहां सोमवार को वर्षा से राहत मिल गई। शनिवार व रविवार की तरह मूसलाधार वर्षा नहीं पड़ी और सुबह में कुछ बूंदा-बांदी होने के बाद धूप चमक आई लेकिन रविवार को वर्षा हुए शहर के अधिकांश क्षेत्रों में उत्पन्न हुई जलभराव की समस्या सोमवार को भी बरकरार रही।

रामपुर जिला जेल और पुलिस लाइन में भारी बारिश के कारण जलजमाव देखने को मिला है। सरकारी भवनों, कार्यालयों व मुहल्लों आदि क्षेत्रों में सड़कों पर भरा प्रदूषित पानी अभी तक नहीं उतर पाया है।

Comments are closed.