राष्ट्रीय महिला आयोग ने भाजपा नेता रंजीत श्रीवास्तव को जारी किया नोटिस
-हाथरस मामले में दिए विवादास्पत बयान पर सफाई देने 26 अक्टूबर को पेश होने को कहा
नई दिल्ली, 07 अक्टूबर (TSN)। बाराबंकी से भाजपा नेता रंजीत श्रीवास्तव के हाथरस मामले में दिए विवादास्पद बयान की राष्ट्रीय महिला आयोग ने उन्हें नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है। भाजपा नेता रंजीत श्रीवास्तव के बयान की निंदा करते हुए आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने उन्हें 26 अक्टूबर को आयोग के सामने पेश होने को कहा है।
गौरतलब है कि यूपी के बाराबंकी जिले के भाजपा नेता और नगर पालिका परिषद नवाबगंज के चेयरमैन रंजीत श्रीवास्तव ने लड़कियों के चरित्र पर सवाल उठा दिया है। उन्होंने बयान दिया कि लड़कियां आखिर क्यों घास काटने गन्ने, बाजरे,और मक्के के खेत में जाती हैं। उनका कहना है कि ऐसी लड़कियों के मामले में उनकी सरकार से अपील है कि फाइल बन्द कर उन्हें मुआवजा न दे।
आयोग ने इससे पहले अभिनेत्री स्वरा भास्कर को भी नोटिस जारी किया है। आयोग का आरोप है कि स्वरा भास्कर समेत कई लोगों ने हाथरस केस पर सोशल मीडिया पोस्ट करते वक्त दुष्कर्म पीड़िता की पहचान उजागर की है और उनकी फोटो का इस्तेमाल किया है। इस पर महिला आयोग ने नोटिस जारी करते हुए स्पष्टीकरण मांगा है और उन पोस्ट को डिलीट करने के लिए कहा है।