ऋचा की पोस्ट में अली की तस्वीर देख यूजर्स बोले- कब हो रहा तलाक…
-ट्रोलर ने ऋचा चड्ढा की सोशल मीडिया पोस्ट पर कहा आमिर खान की तरह ज्यादा दिन टिक नहीं पाएगी शादी
नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री ऋचा चड्ढा अपने अभिनय के साथ बेबाक अंदाज और सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहने के लिए भी मशहूर हैं। वह अक्सर अपने फैंस के साथ अपनी निजी और प्रोफेशनल जिंदगी से जुड़ी बातें और लम्हें शेयर करती रहती हैं। हालांकि, सोशल मीडिया पर ज्यादा सक्रिय होने की वजह से उन्हें कई बार ट्रोल्स भी होना पड़ता है। ऐसे में एक मामले में ऋचा ने ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब देकर उनकी बोलती बंद कर दी।
दरअसल, ऋचा ने अली फैजल के साथ अपनी एक तस्वीर ट्विटर पर पोस्ट की। इस तस्वीर को साझा करते हुए ऋचा ने एक इमोजी बनाकर अपना प्यार जाहिर किया। वहीं, ऋचा की इस फोटो को उनके फैंस काफी लाइक और रीट्वीट कर रहे हैं। इसी बीच एक यूजर ने उनकी तस्वीर पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर डाली, जिसका अभिनेत्री ने करारा जवाब दिया।
यूजर ने ऋचा की फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा कि, ‘तुम्हारा तलाक कब हो रहा है, बताओ क्योंकि तुम्हारी शादी भी आमिर खान की तरह ज्यादा दिन टिकने वाली नहीं है।’ यूजर के इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए ऋचा ने उसी की भाषा में मुंहतोड़ जवाब भी दिया।
ऋचा ने लिखा है, ‘सर्वेश, मेरी छोड़, तुझ भिखारी से स्वेच्छा से शादी नहीं की किसी ने तो बौरा रहा है? दहेज तो लड़की ने मांगा होगा तेरे केस में? न शक्ल, न अक्ल और गरीब? मम्मी एलपीजी से चूल्हे पे आ गई होंगी? पायलागू आंटी ये क्या कुपूत दुनिया में ले आईं? ये बेरोजगार दया-पात्र बस यहीं चौड़ा हो सकता है।
सोशल मीडिया पर ऋचा के इस मुंहतोड़ जवाब को देख उनके फैंस उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं। कई यूजर्स ने कमेंट करते हुए ऋचा का सपोर्ट किया, तो कई लोगों ने उस यूजर का मजाक बनाते हुए उसे कई बातें सुना डाली। एक यूजर ने लिखा है, ‘ ऋचा मैम ने बंदे की भोली पंजाबन अंदाज में क्लास लगा दी।’ वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘ऐसे लोग प्यार की भाषा समझते भी नहीं।’
अली और ऋचा पिछले साल ही शादी के बंधन में बंधने वाले थे, लेकिन कोरोनोवायरस महामारी के कारण दोनों ने शादी को टाल दिया गया था। ऋचा अक्सर अपने इस रिश्ते को लेकर ट्रोल होती रहती हैं। अली और ऋचा ने साल 2013 में आई फिल्म ‘फुकरे’ में साथ काम किया था। वर्कफ्रंट की बात करें तो ऋचा आखिरी बार वूट सीरीज ‘कैंडी’ में दिखाई दी थीं, तो वहीं अली के पास बॉलीवुड और हॉलीवुड दोनों में प्रोजेक्ट हैं।
Comments are closed.