रिटायर्ड आईएएस अधिकारी के घर में चोरी करने वाला नौकर गिरफ्तार

रिटायर्ड आईएएस अधिकारी के घर में चोरी करने वाला नौकर गिरफ्तार

अभिषेक ब्याहुत/ अमर सैनी

नोएडा। थाना सेक्टर 126 क्षेत्र की एक सोसाइटी में रहने वाले झारखंड कैडर की रिटायर्ड आईएएस अधिकारी के घर से नौकर ने घर से लाखों रुपये की जूलरी पर हाथ साफ कर दिया। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी नौकर को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस ने उसके पास से 15 लाख रुपए की जूलरी और 1.5 लाख रुपए बरामद किए है।

 

सेक्टर 128 स्थित विश टाउन सोसायटी में रहने वाली रिटायर्ड महिला आईएएस अधिकारी ने शुक्रवार को रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनके घर से लाखों रुपये के आभूषण चोरी हो गये हैं। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच पड़ताल की। जांच पड़ताल के दौरान पता चला कि रिटायर्ड आईएएस अधिकारी गत दिनों झारखंड गई थी। इस दौरान वह घर की साफ सफाई के लिए अपने नौकर योगेंद्र को घर की चाबी देकर गई थी। योगेंद्र इनके यहां पिछले 8 साल से साफ सफाई का काम कर रहा था। इस कारण आईएएस अधिकारी व उनके परिवार को उस पर पूरा भरोसा था और वह अक्सर उसे घर की चाबी देकर चले जाते थे। थाना प्रभारी सत्येंद्र कुमार ने बताया कि संदेह के आधार पर योगेंद्र निवासी अगौता बुलंदशहर को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार कर लिया। योगेंद्र की निशानदेही पर रिटायर्ड आईएएस अधिकारी के घर से चोरी किया गया सोने का हार, दो चैन, कड़ा, अंगूठी बरामद कर ली। आरोपी ने चोरी के टॉप्स व ब्रेसलेट को डेढ़ लाख रुपये में बेच दिया था। इस रकम को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।

Comments are closed.