रिटायर्ड पीसीएस अधिकारी ने की आत्महत्या

अभिषेक ब्याहुत

नोएडा:थाना बिसरख क्षेत्र के ट्राईडेंट एंबेसी सोसाइटी में रहने वाले रिटायर्ड पीसीएस अधिकारी ने अपने घर में पंखे से फंदा लगाकर जान दे दी। मौत से पहले लिखे गए सुसाइड नोट में उन्होंने किसी को भी अपनी आत्महत्या के लिए जिम्मेदार नहीं ठहराया है।

मूलरूप से लखनऊ के रहने वाले 66 वर्षीय रिटायर्ड पीसीएस अधिकारी दीनानाथ मिश्र ट्राईडेंट सोसायटी में अपने परिवार के साथ रह रहे थे। शुक्रवार की सुबह परिजन जब सो कर उठे तो उन्हें दीनानाथ का शव बालकनी में फंदे पर लटका हुआ मिला। सोसायटी से मिली सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची थाना बिसरख पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस जांच में पता चला है कि दीनानाथ मिश्र करीब 6 वर्ष पूर्व रिटायर्ड हुए थे और उसके बाद वह यहां अपने परिजनों के साथ रह रहे थे। मौके से एक सुसायड नोट भी मिला है जिसमें दीनानाथ गुप्ता ने आत्महत्या का कारण अपनी बीमारी को बताया है। उन्होंने आत्महत्या के लिए किसी को भी जिम्मेदार नहीं ठहराया है।

Comments are closed.