रियल स्टेट की नामी वेबसाइटों के माध्यम से ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़

रियल स्टेट की नामी वेबसाइटों के माध्यम से ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़

अभिषेक ब्याहुत/ अमर सैनी

नोएडा। नोएडा के थाना सेक्टर 39 पुलिस ने रियल स्टेट की नामी-गिरामी वेबसाइटों के माध्यम से ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी किराए पर संपत्ति दिलाने के नाम पर 9 लोगों से 7 लाख रुपए ठगचुके हैं। इनके पास से 7 फर्जी आधार कार्ड, 9 फर्जी एग्रीमेंट, 20 हजार रूपए की नगदी बरामद हुई। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।

नोएडा जोन एडीसीपी आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि थाना सेक्टर 39 पुलिस को गत दिनों शिकायत मिली कि कुछ लोग बेहतर लोकेशन पर संपत्ति दिलाने के नाम पर ठगी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने टीम गठित कर जांच पड़ताल शुरू की। पुलिस ने बुधवार को आरोपी अनिल चौहान, पुष्पेंद्र, अमितेश सिंह व मृत्युंजय चौबे को गिरफ्तार किया गया। चारों आरोपी नोएडा के अलगल-अलग इलाकों में रहते हैं। इनके पास से 7 फर्जी आधार कार्ड, 9 फर्जी एग्रीमेंट, 20 हजार रूपए की नगदी बरामद हुई। एडीसीपी ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों ने नामी रियल स्टेट साइट  पर जालसाजी से अपने मोबाइल नंबर डाले हुए थे। यह लोग किसी भी सेक्टर में बन रहे मकान, फैक्ट्री आदि की फोटो इन साइटों पर अपलोड करते थे। किराए पर मकान, फैक्ट्री लेने के इच्छुक लोग जब वेबसाइट पर दिए गए नंबरों पर संपर्क करते थे तो अनिल चौहान आदि ब्रोकर बन कर उनसे बात करते थे। इसके बाद बकायदा आरोपी संपत्ति किराए पर लेने वाले लोगों को साइट का निरीक्षण करा कर एक फर्जी एग्रीमेंट तैयार करवाते थे। इस फर्जी एग्रीमेंट के आधार पर ही यह लोगों से एडवांस के नाम पर पैसे अपने ही साथी के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करा देते थे। एडीसीपी ने बताया कि पैसे देने के बाद जब व्यक्ति शिफ्ट करने उक्त मकान अथवा फैक्ट्री में पहुंचता था तो उसे अपने साथ होने वाली धोखाधड़ी का पता चलता था। उन्होंने बताया कि अब तक पुलिस के पास इस तरह की धोखाधड़ी की 9 शिकायतें आई है। आगे इन शिकायतों की संख्या बढ़ सकती है।

Comments are closed.