रोडरेज में कार सवार युवकों ने बाइक सवार युवक को पीटा
अभिषेक ब्याहुत
नोएडा: थाना सेक्टर 24 क्षेत्र के एलिवेटेड रोड पर सोमवार रात रोडरेज में कार सवार युवकों ने बाइक सवार युवक से मारपीट की। इसके बाद आरोपी युवक पीड़ित को धमकी देकर भाग गए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने कार सवारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
ग्रेटर नोएडा के चिपियाना की पंचविहार कॉलोनी निवासी लक्ष्य चौहान ने पुलिस को बताया है कि वह बाइक पर सवार होकर सोमवार शाम करीब 7.30 बजे एलिवेटेड रोड से जा रहा था। वह जब एनटीपीसी बिल्डिंग के सामने पहुंचा तो पीछे से आई सफेद रंग की क्रेटा कार ने लापरवाही से ओवरटेक किया। वह किसी तरह बच गया। थोड़ा आगे बढ़कर कार रुक गई और नीचे उतरे दो युवकों ने उसके साथ गाली गलौज और मारपीट शुरू कर दी। पीछे से और भी वाहन आने लगे। इतने में युवकों ने हेलमेट उतार कर पटक दिया और सड़क पर धक्का देकर भाग गए। इस दौरान वह सड़क पर गिर गया, जिससे उसके हाथ और पैर में चोट लग गई। लक्ष्य के मुताबिक सड़क पर गिरने से उनका मोबाइल भी टूट गया। कार के नंबर के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
Comments are closed.