RRR ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धूम, तारीफ करते नहीं थक रहें लोग

RRR Released in cinema theaters

SS Rajamouli की film RRR ने बॉक्स ऑफिस पर पहले ही दिन जमकर धमाल चौकड़ी मचाई है. इस फिल्म की एडवांस बुकिंग लोगों ने काफी दिन पहले से करवा रखी थी. आपको बता दें कि बाहुबली के डायरेक्टर राजामौली की फिल्म RRR इस बार सारे रिकॉर्ड तोड़ने वाली है.

आज पहली बार थियेटर्स में RRR फिल्म को रिलीज किया गया. एक साथ चार भाषाओं मलयालम, तमिल, कन्नड़ और हिंदी में रिलीज हुई यह फिल्म. वही जो फैंस मूवी देख कर बाहर आ रहे हैं वह उसमें जूनियर एनटीआर और रामचरण की भूमिका की तारीफ करते नहीं थक रहे. लोगों का कहना है कि इन दोनों एक्टर्स ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है फिल्म में.

दर्शकों ने बताया कि फर्स्ट हाफ में फिल्म काफी ज्यादा इमोशनल और क्लाइमैक्स से भरा है. एंड सेकंड हाफ में जमकर एक्शन सींस मिलेंगे.

आपको बता दें कि इस फिल्‍म की कहानी दोस्ती और क्रांति के विषयों को जोड़ती है और कहानी स्वतंत्रता पूर्व युग पर आधारित है. फर्स्ट हाफ को हाई इमोशनल ड्रामा और जबरदस्‍त क्लाइमेक्स है. केवी विजयेंद्र प्रसाद के द्वारा लिखा गया एपिक पीरियड एक्शन ड्रामे की कहानी भारतीय क्रांतिकारी अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम पर अधारित है जिन्‍होंने ब्रिटिश राज-हैदराबाद के निजाम के खिलाफ जंग लड़ी थी। ये एक फिक्शन ड्रामा 1920 पर सेट है.

Swara Bhaskar और Raghav की ट्विटर चैट हो रही हैं viral

Comments are closed.