फ़िल्म Runway 34 की कहानी एक सच्ची घटना पर आधारित है. असल कहानी में भी पायलट में छह बार लैंड कराने का नाकाम प्रयास किया था परंतु किस्मत साथ ही के साथ ले बारे में लैंडिंग हो गई थी. 150 यात्रियों की जान खतरे में डालने की वजह से पायलट को सह पायलट के पद पर ट्रांसफर कर दिया गया था. फिल्म Runway 34 जेट एयरवेज दोहा कोच्चि उड़ान की सच्ची कहानी से प्रेरित है. 2015 की बात है जब खराब मौसम और स्पष्ट दे सकता के कारण हवाई अड्डे पर उतरने में फ्लाइट को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा था और हादसे से बिल्कुल बाल बाल बचे हैं लोग.
सच्ची घटना पर आधारित हैं Runway 34
वास्तव कहानी में पायलटों को बिना देखे ही रनवे पर ब्लाइंड लैंडिंग करानी पड़ी थी. इस ब्लाइंड लैंडिंग ने 150 लोगों के जीवन को दांव पर लगा दिया था. परिणाम स्वरूप कप्तान को सह पायलट के पद पर पदोन्नत कर दिया गया.
Runway 34 की स्टार कास्ट
Runway 34 में अजय देवगन कैप्टन विक्रांत सिंह की भूमिका निभा रहे हैं. अजय देवगन मीन पायलट है और वे अपने सब पायलट यानी रकुल प्रीत का नेतृत्व कर रहे हैं. 3000 में देवगन का किरदार काफी चिंतित और गंभीर दिख रहा है.
अमिताभ बच्चन इस फिल्म में नारायण वेदांत का किरदार निभा रहे हैं. ऐसा लग रहा है जैसे टीजर में अजय से सवाल कर रहे कि जब विमान को उतारने की कोशिश कर रहे हैं तो क्या हो रहा है. टिजर में गुरुत्वाकर्षण का चर्चा भी करते दिख रहे हैं अमिताभ बच्चन.
इस फिल्म में बोमन ईरानी का भी किरदार है परंतु अभी तक टीजर में उनकी शक्ल नहीं देखने को मिली है.
100 करोड़ की बम्पर ओपनिंग के साथ RRR तोड़ेगा एडवांस बुकिंग का रिकॉर्ड
Comments are closed.