अभिषेक ब्याहुत/ अमर सैनी
नोएडा:नोएडा के विशेष निर्यात जोन (एनएसईजेड मेट्रो स्टेशन) के पास शुक्रवार रात को सडक़ पर दो सांड़ आपस में लड़ रहे थे। एक सांड़ ने वहां से गुजर रहे एक बाइक सवार युवक को टक्कर मारकर गिराया और उसे कुचल दिया। घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
गोरखपुर के गोला बाजार स्थित वारी तारिया निवासी 28 वर्षीय अभिषेक कुमार एनएसईजेड में एक कंपनी में काम करता था। वह ड्यूटी खत्म करने के बाद रात करीब दस बजे बाइक से एनएसईजेड मेट्रो स्टेशन के पास से गुजर रहा था। यहां पर दो सांड आपस में लड़ रहे थे। युवक की बाइक सांडों की लड़ाई की चपेट में आ गई। इससे वह नीचे गिर गया । इसी दौरान एक सांड़ ने उसे कुचल दिया। लोगों ने किसी तरह सांड़ों को वहां से भगाया और पुलिस को हादसे की सूचना दी।
Comments are closed.