साथियों के मिलकर लोगों को लूटने वाला बदमाश गिरफ्तार

अभिषेक ब्याहुत

नोएडा:थाना नॉलेज पार्क पुलिस ने दो युवकों से लूटपाट करने वाले फरार बदमाश को गिरफ्तार किया। उसने खुद को एसटीएफ का अधिकारी बताकर अपने साथी के साथ मिलकर दो युवकों को कार में अगवा कर एटीएम से 20 हजार रुपए निकलवाए थे। पुलिस ने उसके साथी को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया था।
थाना प्रभारी विपिन कुमार ने बताया कि कार सवार बदमाशों ने खुद को एसटीएफ का अधिकारी बातकर करीब 15 दिन पहले लुक्सर गांव निवासी अंश और आर्यन को एलजी गोल चक्कर के समीप से अगवा कर लिया था। इसके बाद उनका एटीएम कार्ड छीनकर 20 हजार रुपये निकलवाए थे। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर श्यामवीर उर्फ पिंटू उर्फ अभिषेक निवासी ग्राम नंगला हीरे, थाना भरभना जिला इटावा को गिरफ्तार किया था। वह फिलहाल ग्रेटर नोएडा के तुगलपुर गांव में रहता था। उसका साथी दीपांशु उर्फ बंटी उर्फ अंकित निवासी इटावा फरार चल रहा था। पुलिस ने दीपांशु को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसके पास से घटना में प्रयुक्त कार, दो हजार रुपये और एक तमंचा बरामद किया। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।

Comments are closed.