सड़क हादसे में स्कूटी सवार युवती की दर्दनाक मौत, आज ही हुई थी पिता की मौत
-पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ किया मामला दर्ज
सड़क हादसे में स्कूटी सवार युवती की दर्दनाक मौत, आज ही हुई थी पिता की मौत
रिपोर्ट-अभिषेक व्याहुत | रवि डालमिया
नई दिल्ली
पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार थाना क्षेत्र अंतर्गत चिल्ला गाँव के पास गाजीपुर नाला रोड पर हुए हादसे में ट्रक से कुचलकर स्कूटी सवार महिला की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
स्पीड ब्रेकर सामने आने के कारण अपना नियंत्रण खो दिया
बताया जा रहा है चालक ने अचानक स्पीड ब्रेकर सामने आने के कारण अपना नियंत्रण खो दिया और सीट के पीछे बैठी युवती स्कूटी से नीचे सड़क पर गिर गई । उसी वक्त पीछे से आ रहे एलपीजी सिलेंडर से भरे ट्रक ने युवती के सिर को कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया गया है आज ही उसके पिता की भी मौत हुई है।
आसपास के लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी।मौके पर पहुंची पुलिस ने यूपी को तुरंत नजदीकी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक की पहचान 22 वर्षीय स्वाति के तौर पर हुई
डीसीपी दीपक यादव ने बताया मृतक की पहचान 22 वर्षीय स्वाति के तौर पर हुई है। स्वाति पूर्वी दिल्ली के राजवीर कॉलोनी की रहने वाली थी। सुबह तकरीबन 10 बजे स्वाति अपने पड़ोसी के साथ अपने पिता का शव लेकर जीबी पंत हॉस्पिटल से घर वापस जा रही थी, तभी गाजीपुर नाला रोड पर चिल्ला गांव के पास बने स्पीड ब्रेकर की वजह से स्वाति ने नियंत्रण खो दिया और गाड़ी पलट गई . इस हादसे में स्वाति जैसे ही सड़क पर गिरी उधर से गुजर रहे एक ट्रक ने स्वाति को कुचल दिया जिससे स्वाति की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि पड़ोसी बच गया।
हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया।सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। मौके पर मौजूद ट्रक को जप्त कर फरार चालक की तलाश की जा रही है।