सड़कों की जर्जर हालत के लिए ज़िम्मेदार अफसरों पर कार्यवाही की मांग

-स्थानीय भाजपा नेता काजी शादाब ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

मेरठ। साल 2017 में भाजपा सरकार बनने के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वादा किया था कि 100 दिन के अंदर प्रदेश की खस्ताहाल सड़कों को बेहतर बनाया जाएगा और प्रदेश को गड्ढा मुक्त सड़कें दी जाएंगी। लेकिन योगी सरकार के साढ़े 4 साल पूरे होने के बावजूद भी सड़को की हालत बेहाल है। हाइवे हो या शहर सब जगह की सड़कें गड्डो से भरी पड़ी है और जनता भी इन सड़कों की जर्जर हालत से परेशान है। सरकार का दावा है कि उसने सड़को की मरम्मत व उन्हें बेहतर बनाने के लिए सम्बन्धित विभागों को पूरा फंड दिया हुआ है। मगर ज़िलों में बैठे अफसर उस पैसे का क्या कर रहे है, उसके हिसाब का भी अब वक्त आ गया है।

मंगलवार को भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चे के प्रदेश कार्यकारणी सदस्य काजी शादाब ने शहरो की बदहाल सड़को को ठीक कराने व गड्डा मुक्त सड़को की जमीनी हकीकत से मुख्यमंत्री को रूबरू कराने के लिए  पत्र लिखा है जिसमे काजी शादाब ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि जिले के अफसर प्रदेश की सरकार को बदनाम करने के लिए सड़को की मरम्मत के कार्य पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। जगह जगह शहरों में सड़कों की हालत खस्ता हो चली है। पर्याप्त धन होने के बावजूद भी अफसरों की अनदेखी प्रदेश सरकार के खिलाफ एक षड्यंत्र को उजागर करती है।

उन्होंने मुख्यमंत्री से ऐसे अफसरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है जो शहरों में गड्ढा मुक्त सड़कों के नाम पर पर्याप्त धन होने के बावजूद इस और से बेखबर है। ऐसे अफसरों की वजह से जनता में भी भारी आक्रोश है जिसका नुकसान पार्टी को उठाना पड़ सकता है। काजी शादाब ने कहा कि भाजपा सर्वसमाज के विकास के साथ साथ जनता से जुड़ी हर चीज़ का ध्यान रखती है। ऐसे अफसरों का नपना अब तय है जो सरकार के जनहित से जुड़े कार्यो पर हीला हवाली करते आ रहे है।

Comments are closed.