सडक़ हादसे में बाइक सवार की मौत

अभिषेक ब्याहुत

नोएडा:सेक्टर 132 स्थित डीपीएस स्कूल के पास रविवार रात ई रिक्शा ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची थाना सेक्टर 126 पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थाना प्रभारी अजय सिंह चाहत ने बताया की रविवार को पुलिस को सूचना मिली कि सेक्टर-132 स्थित डीपीएस स्कूल के पास सडक़ हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को तुरंत भंगेल स्थित सीएचसी पहुंचाया उपचार के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान चंद्र प्रकाश निवासी हमीरपुर के रूप में हुई। चंद्रप्रकाश अपने परिजनों के साथ सेक्टर 131 में रह रहा था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर ई रिक्शा चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

Comments are closed.