सडक़ किनारे मिला अज्ञात शव
अभिषेक ब्याहुत
नोएडा। ग्रेटर नोएडा के थाना जारचा क्षेत्र के जीटी रोड पर सैंथली गांव के पास एक युवक का शव सडक़ किनारे पड़ा मिला मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थाना प्रभारी ज्ञान सिंह ने बताया कि किसी व्यक्ति ने सूचना दी कि सैंथली गांव के श्रीराम धर्म कांटा के पास सडक़ किनारे एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त करने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिल पाई। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी के मुताबिक शव पर चोट के निशान नहीं है। मृतक की शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है और आसपास के थाना क्षेत्र की पुलिस को अज्ञात शव मिलने की सूचना दी गई है।
Comments are closed.