साइट से बिजली के केबल चोरी होने पर मुकदमा दर्ज

साइट से बिजली के केबल चोरी होने पर मुकदमा दर्ज

अभिषेक ब्याहुत/ अमर सैनी

नोएडा। एक कम्पनी की साइट से बिजली के केबल चोरी होने के मामले में जिला न्यायालय के आदेश पर थाना इकोटेक वन पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। कंपनी के प्रतिनिधि ने इस संबंध में पुलिस से शिकायत की थी, लेकिन पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने से इंकार कर दिया था। इसके बाद पीडि़त ने न्यायालय की शरण ली थी।

 

ग्रेटर नोएडा के लखनावली गांव के रहने वाले सुनील शर्मा ने न्यायालय में याचिका दायर की थी। पीडि़त के मुताबिक ईकोटेक वन स्थित एक कंपनी की साइट से चार महीने पहले बिजली के केबल चोरी कर लिए गए थे। कंपनी के प्रतिनिधि ने इस संबंध में पुलिस से शिकायत की थी। लेकिन पुलिस ने किसी भी कार्रवाई से इंकार कर दिया था। इसके बाद पीडि़त ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। अब अदालत के आदेश पर ईकोटेक वन कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाली प्रभारी का कहना है कि मामले की छानबीन की जा रही है। इसके बाद कार्रवाई की जाएगी।

Comments are closed.