सल्फास खाकर युवक ने दी जान

अभिषेक ब्याहुत

नोएडा के थाना फेस-2 क्षेत्र के नगला चरणदास गांव में एक युवक ने सल्फास की गोलियां खा ली। गंभीर हालत में उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसने दम तोड़ दिया।
नगला चरण दास गांव निवासी 18 वर्षीय नीरज को परिजनों ने गंभीर स्थिति में यथार्थ अस्पताल में भर्ती कराया। उपचार के दौरान नीरज ने चिकित्सकों को बताया कि उसने सल्फास की गोलियां खा ली हैं। चिकित्सकों के काफी प्रयास के बावजूद भी नीरज की जान नहीं बच सकी और उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक ने सल्फास की गोलियां किस वजह से खाई थी इसका खुलासा नहीं हो पाया है।

Comments are closed.