सनातन धर्म मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का महोत्सव को लेकर तैयारियां तेज

अभिषेक ब्याहुत

नोएडा। सेक्टर 19 स्थित श्री सनातन धर्म मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का महोत्सव बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। श्री सनातन धर्म मंदिर नोएडा में मंगलवार भगवान श्री कृष्ण के भजन संध्या का आयोजन शाम सात बजे लेकर मध्यरात्रि तक किया जायेगा जिसमें प्रसिद्ध कलाकार राहुल चतुर्वेदी एवं ईशा नागपाल के द्वारा सुंदर भजन एवं सुंदर झांकियां एवं नृत्य का कार्यक्रम किया गया।
जन्माष्टमी पर्व के उपलक्ष्य पर दिनांक 7 सितंबर 2023 को प्रात: काल से ही भगवान श्रीकृष्ण जी का पूजा अर्चना के कार्यक्रम प्रारंभ हो जायेगा। श्री सनातन धर्म मंदिर के महासचिव संजय बाली ने बताया कि गरिमामयी उपस्थिति सांसद डा. महेश शर्मा, विधायक पंकज सिंह, यूपी महिला आयोग अध्यक्ष विमला बाथम एवं शहर के कई गणमान्य उपस्थित रहेंगे। भगवान श्रीकृष्ण राधा कृष्ण एवं लड्डू गोपाल जी की सुंदर फूलो की पोषाक का मुख्य आकर्षण रहेगा। फूल बंगला भी बनाया जायेगा। साथ ही सभी दरबारों की भी पूजा अर्चना व श्रृंगार किया जायेगा। मंदिर प्रांगण को सुंदर लाईटों द्वारा भव्यता की गई है। जन्माष्टमी के दिन भक्तों के दर्शनों के लिये भी अच्छी व्यवस्थायें समिति द्वारा की गई है। प्रात: काल से ही रात्रि तक लाखों भक्त भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन दर्शन करते है और सांय 5:00 बजे लड्डू गोपाल जी को श्रृंगार करके चांदी के झूले में विराजमान कराया जाता है। उसके उपरांत सभी भक्त श्रीकृष्ण लड्डू गोपाल जी पूजा अर्चना शुरू करते है। रात्रि 12:00 बजे श्री कृष्ण की महाआरती, अभिषेक व प्रसाद वितरण किया जायेगा । इस कार्यक्रम में डा. टी. एन. गोविल, सुशील भारद्वाज, के के दत्ता, नवीन गुप्ता, रमन भोला, एस के सिंघल, अल्पेश गर्ग, चन्द्रपाल, वीरेश तिवारी, वरूण तिवारी, गिरीश बत्रा, कुलदीप गुप्ता, सत्य नारायण महावर, प्रदीप अग्रवाल, मुकेश गुप्ता, देवेन्द्र गंगल, दीपक गौतम, राम वतार गोयल, राजेश भारद्वाज, पवन सिंह, प्रमोद रंगा, प्रतीक आदि काफी संख्या में भक्तगण उपस्थित रहे।

Comments are closed.