भारत

क्रिकेट स्टेडियम को लेकर नोएडा प्राधिकरण ने अपनाया सख्त रुख

क्रिकेट स्टेडियम को लेकर नोएडा प्राधिकरण ने अपनाया सख्त रुख

अमर सैनी

नोएडा। सेक्टर-21ए नोएडा स्टेडियम परिसर में क्रिकेट स्टेडियम की फ्लड लाइट और अन्य सुविधाएं विकसित न किए जाने पर प्राधिकरण ने सख्त रुख अपनाया है। प्राधिकरण की ओर से स्टेडियम का संचालन करने वाली कंपनी फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया को 5 जून तक काम पूरा करने का अल्टीमेटम दिया गया है। अगर इस अवधि के दौरान स्टेडियम में फ्लड लाइट का काम शुरू नहीं हुआ तो प्राधिकरण पट्टा रद्द करें और फर्म को काली सूची में डालें।
2021 में, नोएडा प्राधिकरण ने नोएडा क्रिकेट स्टेडियम का संचालन 15 वर्षों के लिए फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया को पट्टे पर दिया। कंपनी को स्टेडियम में फ्लड लाइट और दर्शक दीर्घा में कुर्सियां लगाने समेत अन्य सुविधाएं विकसित करनी थी, लेकिन लीज के तीन साल बाद भी कंपनी ने इस दिशा में काम नहीं किया। कंपनी की ओर से लगातार हो रही लापरवाही को देखते हुए अथॉरिटी ने यह सख्त कदम उठाया है. आवश्यक सुविधाएं विकसित नहीं होने से स्टेडियम का पूरा उपयोग नहीं हो पा रहा है, जबकि स्टेडियम के संचालन के साथ सुविधाओं का विकास लीज का हिस्सा था।

स्टेडियम शौकिया मैचों का स्थल बन गया
निर्माण के इतने साल बाद भी नोएडा स्टेडियम बेहतर इंफ्रा के बावजूद रणजी स्तर के मैचों की भी मेजबानी नहीं कर पाया है। यह केवल शौकिया मैचों का आयोजन स्थल बनकर रह गया है।
संचालक कंपनी द्वारा स्टेडियम को किराये पर दिया गया है. यहां केवल क्लब स्तर तक के मैच ही आयोजित होते हैं। फ्लड लाइटें लगने और गैलरी विकसित होने से यहां बड़े आयोजनों का मार्ग भी प्रशस्त होगा।

प्राधिकरण से ऑटो कैट ड्राइविंग न मिलने की समस्या
फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया के निखिल कुमार ने बताया कि स्टेडियम में कुर्सियां लगाने का काम शुरू हो गया है. ऑटो कैट ड्राइविंग न मिलने से फ्लड लाइट का काम रुका हुआ है। प्राधिकरण से डिजाइन मांगा गया था। उसी से काम शुरू किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button