कल 10 April को सिबलिंग्स डे था, Sara Ali Khan ने इस मौके पर एक खूबसूरत video शेयर किया. चलिए पहले हम आपको बताते हैं सिबलिंग्स डे होता क्या है. भाई बहनों का दिन है, किसी के घर में बहने-बहने होती है तो किसी के घर में भाई-भाई होते हैं तो किसी के घर में बहन भाई दोनों होते हैं.
झगड़ा और प्यार सभी भाई बहनों के बीच होता है. कुछ इसी तरह रिश्ता Sara Ali Khan और Ibrahim Ali khan का भी हैं. इन दोनों भाई बहनों की जोड़ी भी बॉलीवुड में सबसे क्यूट है.
शिवलिंग डे के मौके पर Sara Ali khan ने अपनी सोशल मीडिया के जरिए एक वीडियो शेयर की जिसमें वे उनकी मां अमृता सिंह और उनके भाई इब्राहिम अली दिख रहे है.
Sara Ali और Ibrahim Ali की बॉन्डिंग
वीडियो में सबसे पहले Sara Ali और Ibrahim Ali दोनों कुर्सी पर बैठे नजर आ रहे हैं और दोनों हेयर-डू हो रहा होता है. तभी सारा इब्राहिम से पूछती हैं, ‘इग्गी क्या तुमको लगता है कि हम एक जैसे हैं?’ इस पर इब्राहिम मजाकिया अंदाज में बोलते हैं, ‘नहीं.’ वहीं, पीछे से अमृता सिंह बोलती हैं, ‘दोनों हुड़दंगी हो और वैसे ही तुम दोनों की डिमांड भी होती है.’
थोड़ी देर बाद सारा एक गाना गाती है जिस पर इब्राहिम बोलते हैं इस बेकार गाने के लिए तुम्हें 10 में से 0 मार्क्स देता हूँ. तुम बेकार सिंगर हो.
इनके इस मस्ती भरे वीडियो को सेंड बहुत पसंद कर रहे हैं और ढेर सारा प्यार लुटा रहे हैं.
ग्रैंड सेलिब्रेशन से पहले Allu Arjun ने पत्नी क़े साथ कमरे मे काटा केक, दोनों मे हैं अच्छी बॉन्डिंग
Comments are closed.