सरकार को करोड़ों रुपए का नुकसान पहुंचाने वाले तीन आरोपियों पर इनामी घोषित
अभिषेक ब्याहुत
नोएडा:थाना सेक्टर 20 पुलिस फर्जी तरीके से 2660 कंपनियों का रजिस्ट्रेशन कराकर करोड़ों रुपए का राजस्व नुकसान पहुंचाने वाले फरार बाप-बेटे समेत तीन आरोपियों के खिलाफ मंगलवार को मुनादी कराई है। दिल्ली स्थित तीनों आरोपियों के आवास पर धारा-82 सीआरपीसी का नोटिस चस्पा किया गया।
मुनादी में बताया गया कि अंचित गोयल पुत्र प्रदीप गोयल पता सी-7 तृतीय तल कोटेज रोड आदर्श नगर दिल्ली, प्रदीप गोयल पुत्र मिश्री लाल पता सी-7 तृतीय तल कोटेज रोड आदर्श नगर दिल्ली और अर्जित गोयल पुत्र पवन गोयल पता ब्लॉक ए पॉकेट 3 सेक्टर 16 रोहिणी दिल्ली नोएडा के थाना सेक्टर-20 के वांछित है। इनकी जानकारी मिलते ही पुलिस को सूचना दी जाए। इन तीनों पर 25-25 हजार रुपए का इनाम रखा गया है। दरअसल, इस पूरे गैंग ने मिलकर करीब 15 हजार करोड़ रुपए का फर्जी वाड़ा फर्जी जीएसटी कंपनियां बनाकर किया था। पुलिस ने 1 जन को इस मामले की शुरुआत में 8 लोगों को गिरफ्तार किया था। इसके बाद गिरफ्तारी का सिलसिला बढ़ता चला गया। अब तक करीब 20 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
Comments are closed.