सरसों के लह- लहाते खेत में रोमांस करते नज़र आए कार्तिक और कियारा, इनको देख फैंसको याद आए काजोल और शाहरुख़
सरसों के लह- लहाते खेत में रोमांस करते नज़र आए कार्तिक और कियारा, इनको देख फैंसको याद आए काजोल और शाहरुख़
Manisha Jha
Bollywood: कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ का पहला गाना ‘नसीब से’ 27 मई को रिलीज हो गया है। यह फिल्म 29 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए पूरी तरह से तैयार है। हाल ही में फिल्म का टीजर रिलीज किया था जिस देख फैंस कार्तिक-कियारा की केमिस्ट्री को बेहद पंसद कर रहे हैं। फिल्म के पहले गाने ‘नसीब से’ (Naseeb Se) के रिलीज होने का फैंस को बेसब्री से इंतजार था और आज इस पहला गाना रिलीज हो गया है।
सोशल मीडिया पर मचाया तहलका –
फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ का पहला गाना ‘नसीब से’ आते ही सोशल मीडिया पर छा गया है। फैंस इस गाने की जमकर तारीफ कर रहे हैं, लोगों को कार्तिक आर्यन-कियारा आडवाणी की केमिस्ट्री बहुत पंसद आ रही है। पहले गाने के रिलीज होते ही फैंस फिल्म के दूसरे गाने की डिमांड करने लगे हैं। कुछ लोग कह रहे हैं इस सॉन्ग ने तो शाहरुख खान-काजोल का रोमांस याद दिला दिया है। फिल्म में कार्तिक-कियारा के साथ रोमांस करते नजर आएंगे। फिल्म 2022 में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर ‘भूल भुलैया 2’ के बाद एक्टर दूसरी बार कियारा के साथ नजर आने वाले हैं। ये दोनों की साथ में दूसरी फिल्म है। इस फिल्म का निर्देशन समीर विदवान्स द्वारा किया गया है।
पहला गाना रिलीज –
इस गाने में कियारा आडवाणी और कार्तिक आर्यन सरसों के खेत और खूबसूरत वादियों के बीच रोमांस करते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा, अधुरा था मैं.. अब पूरा हुआ जब से तू मेरा हो गया… ‘नसीब से’
कार्तिक-कियारा वर्कफ्रंट –
कार्तिक आर्यन ‘सत्य प्रेम की कथा’ के अलावा ‘आशिकी 3’ और ‘कैप्टन इंडिया’ जैसी फिल्मों में नजर आएंगे। दूसरी ओर कियारा, ‘आरआरआर’ एक्टर राम चरण के साथ एक अपकमिंग एक्शन ड्रामा फिल्म ‘गेम चेंजर’ में भी नजर आएंगी।
Comments are closed.