सवारियों के साथ अच्छे व्यवहार की लगाई पाठशाला

अभिषेक ब्याहुत

नोएडा:सेक्टर 32 स्थित सहायक संभागीय परिवहन विभाग में मंगलवार को सवारियों के साथ अच्छे व्यवहार की पाठशाला लगाई गई। इसमें बस, टैक्सी समेत विभिन्न वाहन एसोसिएशन पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। पाठशाला में 25 से अधिक एसोसिएशन के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर एआरटीओ प्रवर्तन डॉ.उदित नारायण ने कहा कि रक्षाबंधन और जन्माष्टमी के चलते बड़ी संख्या में यात्री सफर करेंगे। इनके साथ ही चालक और परिचालक सवारियों के साथ अपने व्यवहार को अच्छा रखे। खासतौर से महिलाओं और बच्चों के साथ व्यवहार व सुविधा को लेकर विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि सवारियों के साथ बुरे व्यवहार को लेकर शिकायतें आती हैं। यदि किसी सवारी के साथ बुरा व्यवहार किया जाता है और यात्री इसकी शिकायत करते हैं, तो संभव कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि लोग सवारी ढोने के लिए ट्रैक्टर-ट्रॉली का प्रयोग न करें। वाहन निर्धारित गति सीमा में चलाएं। नशे में, मोबाइल फोन पर बात करते हुए और गलत दिशा में वाहन न चलाएं। इसके अलावा भी सभी तरह के यातायात और परिवहन नियमों का पालन करें।

Comments are closed.