सीईओ ने मोटोजीपी की तैयारियों का लिया जाएगा
अभिषेक ब्याहुत
नोएडा:ग्रेटर नोएडा में आयोजित होने वाली बाइक रेस (मोटो जीपी) की तैयारियों के लिए जहां आयोजक और प्रशासनिक अधिकारी पूरी तरह से लगे हुए हैं, वहीं अब यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के अधिकारी भी इसकी तैयारियों में जुट गए हैं। शनिवार को यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के सीईओ डा. अरुणवीर सिंह ने प्राधिकरण के अन्य अधिकारियों के साथ सड़कों पर उतरकर तैयारियों का जायजा लिया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
शनिवार को यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सीईओ डा. अरुणवीर सिंह ने सड़क पर उतर कर तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने बुद्ध इंटरनेशल सर्किट की ओर जाने वाले तमाम मार्गों का निरीक्षण किया और कमी पाए जाने पर उसे जल्द से जल्द दुरुस्त कराने के आदेश अधिकारियों को दिए। बता दें कि आगामी 22 से 24 सितंबर तक ग्रेटर नोएडा के बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में बाइक रेस मोटो जीपी का आयोजन किया जा रहा है। रफ्तार और रोमांच से भरपूर इस प्रतियोगिता में 80 से ज्यादा बाइक राइडर्स भाग ले रहे हैं। संभावना जताई जा रही है कि इस अंतर्राष्ट्रीय इवेंट में कई लाख लोग ग्रेटर नोएडा पहुंचेंगे। न केवल भारत बल्कि विदेशी मेहमान भी इस प्रतियोगिता को देखने के लिए आ रहे हैं। मोटो जीपी के अब तक 50 हजार से ज्यादा टिकटों की बुकिंग हो चुकी है।
Comments are closed.