सीईओ ने प्रगति रिपोर्ट व अन्य विभागीय स्तर पर लंबित प्रकरणों की समीक्षा की
सीईओ ने प्रगति रिपोर्ट व अन्य विभागीय स्तर पर लंबित प्रकरणों की समीक्षा की
अभिषेक ब्याहुत/ अमर सैनी
नोएडा। नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी ( सीईओ) रितु माहेश्वरी ने भूलेख विभाग को लैण्ड बैंक उपलब्ध कराये जाने के लिए प्रगति रिपोर्ट व अन्य विभागीय स्तर पर लंबित प्रकरणों की समीक्षा की। समीक्षा बैठक के बाद उन्होंने नोएडा क्षेत्र।में चल रहे विकास कार्यो, सफाई, सौन्दर्यीकरण कार्यों की समीक्षा के साथ कई जगहों का निरीक्षण किया।
सेक्टर-6 स्थित नोएडा।प्राधिकरण के मुख्य प्रशासनिक भवन में आयोजित समीक्षा बैठक में सीईओ को भूलेख विभाग की ओर से पर्याप्त लैण्ड बैंक के लिए भूमि क्रय किये जाने के लिए ग्रामों में आयोजित कै पों की प्रगति से अवगत कराया गया। जिस पर सीईओ ने वरिष्ठ अधिकारियों को कै पों का निरीक्षण एवं किसानों से स्वयं वार्ता कर उन्हें नोएडा के पक्ष में आपसी समझौते से भूमि विक्रय करने के लिए प्रोत्साहित किये जाने का निर्देश दिया। बैठक में उन्होंने किसानों द्वारा ग्राम-गढी चौखण्डी, सोरखा जाहिदाबाद शफीपुर एवं गुलावली आदि ग्रामों में विकास कार्य कराये जाने संबंधी की जा रही मांग को शीध्र किए जाने का निर्देश दिया। समीक्षा बैठक के बाद सीईओ ने नोएडा प्राधिकरण की टीम के साथ
वर्क सर्किल 1, 2 एवं 5 के।क्षेत्रान्तर्गत सिविल कार्यों का निरीक्षण किया गया। उन्होंने जी- 20 को घ्यान में रखते हुए शहर में कराये जा रहे विकास कार्यों का
भी निरीक्षण किया।
Comments are closed.