सेक्टर-82 टर्मिनल से अगले माह बस की संख्या बढ़ेगी

सेक्टर-82 टर्मिनल से अगले माह बस की संख्या बढ़ेगी

अभिषेक ब्याहुत/ अमर सैनी

नोएडा। सेक्टर-82 टर्मिनल से अगले माह बस की संख्या बढ़ेगी। अभी चार बस टर्मिनल से होकर गुजरती हैं। जानकारी के मुताबिक सेक्टर 82 बस टर्मिनल से सुविधाओं को बढ़ाने की तैयारी है। इसके चलते टर्मिनल से बस की संख्या बढ़ाई जाएगी। इसमें बुलंदशहर समेत अन्य शहरों के लिए बस शामिल हैं। इन बस को नोएडा डिपो से शुरू करके टर्मिनल होकर गुजारा जाएगा।

Comments are closed.