सेक्टर 96 और 126 के बीच बन रहे अंडरपास अगले 15 दिन में खुलेगा
अभिषेक ब्याहुत
नोएडा। नोएडा एक्सप्रेसवे पर सेक्टर 96 और 126 के बीच बन रहे अंडरपास को अगले 15 दिन के अंदर शहरवासियों के लिए खोल दिया जाएगा। फिलहाल अंडरपास पर रंगाई पुताई का काम चल रहा है। अंडरपास का काम अंतिम चरण में है। इसके शुरू होने से एक दर्जन से अधिक सेक्टर सोसाइटी में रहने वाले लोगों को फायदा मिलेगा। अब नोएडा एक्सप्रेसवे पर तीनों अंडरपास बनकर तैयार हो गए हैं।
प्रोजेक्ट से जुड़े इंजीनियरों का कहना है कि 15 दिन के अंदर ये काम पूरे करा कर अंडरपास ट्रैफिक के लिए खोल दिया जाएगा। कई कारणों से डेडलाइन बढ़ानी पड़ी थी। अथॉरिटी ने दो बार जुर्माना भी लगाया। करीब 96 करोड़ रुपये की लागत से इस अंडरपास का निर्माण बॉक्स पुशिंग तकनीक से कराया जाना था। इस तकनीक से एक्सप्रेसवे के ऊपर ट्रैफिक चलता रहता है और नीचे अंडरपास के कंक्रीट के बने बॉक्स मशीन से मिट्टी की कटाई कर दी जाती है। जनवरी 2023 तक काम इसी तकनीक पर चलाए लेकिन आखिर में इंजीनियरों ने विशेष मंजूरी लेकर इस अंडरपास का काम पूरा करवाने के लिए एक्सप्रेसवे की सडक़ भी कटवाई। अब अंडरपास का निर्माण पूरा हो पाया है।
Comments are closed.