सेना ब्रिगेडियर के घर से लाखों की चोरी

अभिषेक ब्याहुत

नोएडा। सेक्टर 37 में ही चोरों ने सेना के ब्रिगेडियर के घर में चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया। चोर घर से जेवरात और कीमती सामानों सहित कमरों की लाइट, फिटिंग व बाथरूम तथा किचन में लगे अन्य सामान चुरा कर ले गए। ब्रिगेडियर के समधी ने थाना सेक्टर-39 में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
सेक्टर-28 में रहने वाले सेवानिवृत कर्नल ओपी गुलानी ने पुलिस से की शिकायत में बताया कि उनके समधी ब्रिगेडियर डीवी मल्होत्रा सेक्टर-37 में रहते हैं। 12 सितंबर को एक सुरक्षा गार्ड ने उन्हें सूचना दी कि एक व्यक्ति उनके समधी के मकान की दीवार फांदकर घुसा और गठरी में समान बांधकर ले गया। सूचना मिलने पर वह तुरंत अपने समधी के आवास पर पहुंचे। मकान के भीतर जाने पर उन्हें सारा सामान बिखरा हुआ मिला तथा स्टोर रूम का ताला टूटा हुआ था। घर के अंदर रखे बक्सों के ताले टूटे हुए थे और सामान अस्तव्यस्त हालत में था। सेवानिवृत्ति कर्नल ने बताया कि चोर सभी कमरों की लाइट, फिटिंग और बाथरूम व किचन के नल को भी निकालकर ले गए। इसके अलावा घर से मूल्यवान क्रिस्टल उपहार, क्रॉकरी सेट, चांदी का टी-सेट, प्लेट्स, झूमर, सजावटी लाइटें, महंगी साडिय़ों सहित अन्य सामान भी गायब था।

Comments are closed.