भजनपुरा रोडरेज में सीनियर मैनेजर को मारी गई थी गोली, दो आरोपी गिरफ्तार

भजनपुरा रोडरेज में सीनियर मैनेजर को मारी गई थी गोली, दो आरोपी गिरफ्तार

भजनपुरा रोडरेज में सीनियर मैनेजर को मारी गई थी गोली, दो आरोपी गिरफ्तार

रिपोर्ट: रवि डालमिया

उत्तर पूर्वी दिल्ली के भजनपुरा में एक मल्टीनेशनल कंपनी के सीनियर मैनेजर की हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है. पुलिस ने हत्या में शामिल एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक रोडरेज में आरोपियों ने सीनियर मैनेजर और उनके मामा पर गोली चलाई थी, जिसमें मैनेजर की मौत हो गई.


डीसीपी डॉ. जॉय टिर्की ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान बिलाल गनी उर्फ मल्लू के तौर पर हुई है. बिलाल भजनपुरा के सुभाष मोहल्ले का रहने वाला है. 27 अगस्त को ही वह 18 साल का हुआ है. डीसीपी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान कर उसे तड़के दो बजे सिगनेचर ब्रिज के पास से गिरफ्तार किया गया है.

डीसीपी ने बताया कि अब तक की जांच में सामने आया है कि मंगलवार रात बिलाल गनी अपने चार साथी मोहम्मद समीर उर्फ माया, सोहेल उर्फ बावर्ची, मोहम्मद जुनैद और अदनान के साथ घोंडा स्थित समीर के घर पार्टी मना कर घूमने के लिए निकले थे. सभी दो स्कूटी पर सवार थे. घूमते हुए जब वह सुभाष विहार के गली नंबर 8/4 में पहुंचे तो आगे जाने के लिए गली काफी संकरी थी.

Comments are closed.