सेफ्टी टैंक में डूबने से बच्चे की मौत के मामले पड़ोसी पर मुकदमा दर्ज
अभिषेक ब्याहुत
नोएडा:थाना बादलपुर क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति के चार वर्षीय बेटे की 31 अगस्त को सेफ्टी टैंक में डूब कर हो गई थी। अब इस मामले में पीडि़त ने अपने पड़ोसी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना प्रभारी निरीक्षक ब्रह्मपाल सिंह ने बताया कि नंदन कुमार झा ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसका पड़ोसी रवि प्रसाद करीब 6 महीने से अपना मकान बनवा रहा है। उसने मकान बनवाने के लिए गहरा सेफ्टी टैंक बनवाया हुआ है ,जिसमें 6 फीट पानी भरा हुआ है। टैंक ऊपर से कवर नहीं था, इस वजह से 31 अगस्त को उसका 4 वर्षीय बेटा प्रेम खेलते हुए सेफ्टी टैंक में जा गिरा। इस घटना मे उसकी मौत हो गई। मामले में पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू करती है।
Comments are closed.