शहर में दो लोगों ने की आत्महत्या

शहर में दो लोगों ने की आत्महत्या

अभिषेक ब्याहुत/ अमर सैनी

नोएडा। शहर में अलग-अलग स्थानों पर दो युवकों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है जिस कारण आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

थाना सेक्टर 24 क्षेत्र के झुंडपुरा गांव में किराए पर रहने वाले सुदीप पुत्र डोरीलाल 29 वर्ष ने अपने कमरे में फांसी लगा ली। घटना के समय उसकी पत्नी घर से बाहर गई हुई थी। कुछ देर बाद जब वह वापस लौटी तो उसे सुदीप फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

वहीं थाना सूरजपुर क्षेत्र के देवला गांव में रहने वाले अंकित सिंह पुत्र स्वर्गीय कुबेर सिंह ने फांसी लगा ली। पड़ोसियों ने उसे फंदे पर लटका देकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस के मुताबिक दोनों ही घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिले हैं। मौत के कारणों का पता करने के लिए शव को पोस्टमार्टम कराया गया है। युवकों ने आत्महत्या क्यों की इसकी जांच पड़ताल की जा रही है।

Comments are closed.