शहरी क्षेत्र की तुलना में ग्रामीण इलाकों में सात गुना ज्यादा बिजली चोरी

अभिषेक ब्याहुत

नोएडा। विद्युत निगम की एक रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि शहरी क्षेत्र की तुलना में ग्रामीण इलाकों में सात गुना ज्यादा बिजली चोरी हो रही है। इसके बाद भी विद्युत निगम शिंकजा नहीं कस पा रहा है। देहात क्षेत्रों में बिजली चोरों पर कार्रवाई के लिए अलग से प्रवर्तन दल भी बनाया गया है।
विद्युत निगम की सर्किल-टू की रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि एक अप्रैल 2022 से अगस्त 2023 तक सर्किल-टू के देहात और शहरी क्षेत्र में 8269 लोगों पर बिजली चोरी की कार्रवाई की गई। इसमें देहात क्षेत्रों में 7243 उपभोक्ता बिजली चोरी करते मिले, जबकि शहरी क्षेत्र में 1026 लोग ही बिजली चोरी में संलिप्त मिले। देहात क्षेत्र में बिजली चोरी का आकंड़ा बड़ा है। इसी तरह लगभग पिछले पांच वर्षों में देहात क्षेत्रों में 15842 मामले बिजली चोरी के आए, जबकि शहरी क्षेत्र में 3746 प्रकरण बिजली चोरी के आए। ऐसे में विद्युत निगम के अधिकारी और प्रवर्तन दल की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं।

देहात क्षेत्रों में यह आते हैं कस्बे और क्षेत्र
देहात क्षेत्रों में दादरी, बिसनौली, चिटहेरा, कोट, जेवर, बंकापुर, जहांगीरपुर, दनौकर, रघुपुरा, मंडीश्याम नगर और रबूपुरा आदि क्षेत्र आते हैं। इन क्षेत्रों में सबसे ज्यादा बिजली चोरी के प्रकरण आ रहे हैं। इन क्षेत्रों में करीब डेढ़ वर्ष में विद्युत निगम ने सात हजार से अधिक बिजली चोरी के प्रकरणों का खुलासा किया। यह क्षेत्र राजस्व जमा करने में भी जिले में सबसे फिसड्डी है।

शहरी क्षेत्र में कम मिले चोरी के प्रकरण
शहरी क्षेत्र के सेक्टर-1, 2, 6, 7, 14, 14ए, 15, 15ए, 16, 28, 29, 30, 37, 38, 44, 45, 80, 81, 88, 89, 132, 36, 39, 40, 41, 42, 49, 50,51, 99,100 व सेक्टर-145 में बिजली चोरी के कम प्रकरण मिले हैं।
देहात के उपभोक्ता बिल जमा करने में पीछे
विद्युत निगम के अधिकारियों के अनुसार देहात क्षेत्र में लाइन लॉस अधिक होने के साथ ही उपभोक्ता बिल जमा करने में भी पीछे हैं। इन कस्बों में तमाम प्रयास करने के बाद भी 50 प्रतिशत से कम ही उपभोक्ता बिल जमा कर रहे हैं। शेष उपभोक्ताओं द्वारा बिल जमा नहीं होने से विद्युत निगम को परेशानी हो रही है।
वर्जन
शहरी क्षेत्र की तुलना में देहात क्षेत्रों में बिजली चोरी के प्रकरण भी अधिक आ रहे हैं। बिजली चोरों पर शिकंजा कसने के लिए छापेमारी की जा रही है। देहात के उपभोक्ता बिल भी जमा नहीं कर रहे हैं। ऐसे में विद्युत निगम की चुनौतियां लगातार बढ़ रही है।

  • नंदलाल, अधीक्षण अभियंता द्वितीय

Comments are closed.