शाहदरा: हत्या के एक मामले में जेल से पैरोल पर बाहर आये गौरव को बदमाशों ने मारी गोली
शाहदरा: हत्या के एक मामले में जेल से पैरोल पर बाहर आये गौरव को बदमाशों ने मारी गोली
रिपोर्ट: रवि डालमिया
शाहदरा जिला के जगतपुरी थाना क्षेत्र में हत्या के एक मामले में जेल से पैरोल पर बाहर गौरव नाम के युवक को बदमाशों ने गोली मार दी गंभीर हालत में उसे हेडगेवार अस्पताल ले जाया गया जहां उसका इलाज किया जा रहा है.
गौरव पर बदमाशों ने एक के बाद एक कई राउंड फायरिंग कर दी
जानकारी के मुताबिक घटना जगतपुरी थाना क्षेत्र के चंदू पार्क इलाके की है गौरव पर बदमाशों ने एक के बाद एक कई राउंड फायरिंग कर दी, इस हमले में पीठ में गोली लगने से गौरव घायल हो गया है आसपास मौजूद लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को हेडगेवार अस्पताल में दाखिल कराया जहां उसका इलाज किया जा रहा है.
गौरव आनंद विहार इलाके में हुई एक हत्या के मामले में जेल में बंद था
बताया जा रहा है कि गौरव आनंद विहार इलाके में हुई एक हत्या के मामले में जेल में बंद था कुछ दिन पहले ही वह जेल से पैरोल पर रिहा होकर बाहर आया था गुरुवार रात तकरीबन 9:00 बजे चंदू पार्क इलाके में उसे गोली मार दी गई,फिलहाल उसे किसने गोली मारी इस बात का पता नहीं चला है गौरव अपराधिक किस्म का व्यक्ति है इसलिए माना जा रहा है कि आपसी रंजिश की वजह से उसके हत्या का प्रयास किया गया है फिलहाल पुलिस ने हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है ताकि आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार क्या जा सके
Comments are closed.