श्रीमद भागवत कथा में पहुंची एडीसीपी
अभिषेक ब्याहुत
नोएडा। सेक्टर-12 स्थित प्राचीन कलरिया बाबा मन्दिर प्रांगण में सोमवार को श्रीमद भागवत कथा की शुरुआत हो गई। मुख्य अतिथि एडीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी रहे। मुख्य अतिथि ने नोएडा के निवासियों का मनोबल बढ़ाया और कथाव्यास महंत राजेंद्रानंद सरस्वती से आशीर्वाद लिया। कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के रूप में इस कथा का अयोजन गौरी शंकर वैदिक धर्मार्थ ट्रस्ट के तत्वावधान में किया जा रहा है।
ट्रस्ट के राष्ट्रीय महासचिव भानु प्रताप लवानिया ने बताया कि कथा व्यास राजेंद्रानंद सरस्वती ने कथा के प्रथम दिवस भागवत महात्म्य पर चर्चा की। उन्होंने श्रोताओं को कहा कि सच्चा सनातनी बस भगवान राम और कृष्ण की ही पूजा अर्चना करता है। वह किसी अन्य धर्म के सामने नहीं झुकता है, क्योंकि सनातन अपने आप में पूर्ण धर्म है। उन्होंने कहा कि मनुष्य जिस भी देवी देवता की पूजा करता है, वो मनुष्य उसी के लोक में मरने के बाद जाता है।
Comments are closed.